उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की पहली वर्षगांठ, विधानसभा में जलाए गए 1,110 दीए

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 11:02 AM (IST)

गैरसैंणः गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और तमाम अन्य नेताओं के साथ रावत ने विधानसभा भवन में 1,110 दीए जलाए। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं सीएम रावत ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक कलाकार को 10 हजार रुपए का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static