कैलाश मानसरोवर यात्राः 58 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था आज चीन में करेगा प्रवेश

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 01:51 PM (IST)

पिथौरागढ़ः विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था आज चीन में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही दूसरे दल के तीर्थयात्री गुंजी पहुंच चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे में कुल 58 तीर्थयात्री शामिल हैं। यात्रा का पहला जत्था आईटीबीपी के सुरक्षा, मेडिकल और संचार टीम के साथ बुधवार सुबह 7 बजे कालापानी से नाभीढांग के लिए रवाना हुआ। इसके बाद सभी तीर्थयात्री 11 बजकर 30 मिनट पर नाभीढांग पहुंच गए। पहला दल आज लिपुपास पहुंच जाएगा और यहां पर आईटीबीपी का सुरक्षा दस्ता यात्रियों को चीनी सुरक्षा एजेंसियों के सुपुर्द कर वापस लौट आएगा।

वहीं दूसरे दल में लगभग 45 तीर्थयात्री शामिल हैं। दूसरे दल के तीर्थयात्री बुधवार सुबह 6 बजे बूंदी से रवाना हुए और 17 किमी. तक का पैदल सफर तय कर साढ़े 4 बजे गुंजी पहुंच गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static