प्री-मॉनसून की पहली बारिश से राज्यवासियों के खिले चेहरे, तेज आंधी से लोगों को हुई परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 11:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार को हुई प्री-मॉनसून की पहली बारिश से राज्यवासियों ने जहां एक तरफ गर्मी से राहत की सांस ली, वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही तेज आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली की तारों पर पेड़ गिर गए। इसके कारण बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई। वहीं मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गई।

जलभराव होने के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों के वाहन सड़कों पर फंस गए, जिसके चलते घंटों तक सड़कों पर जाम लगा रहा। बता दें कि बारिश ने मॉनसून से पहले ही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। प्रशासन के द्वारा मॉनसून से पहले कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है।
 

Nitika