1 जून से खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, पर्यटन विभाग ने तैयारियां की पूरी

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही 1 जून से विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं फूलों की घाटी पर जाने से पहले पर्यटकों की संख्या भी निर्धारित की जाएगी।

फूलों की घाटी पर जाने से पहले वन विभाग तय करेगा पर्यटकों की संख्या
जानकारी के अनुसार, वन विभाग की अनुमति के बाद ही पर्यटकों के द्वारा फूलों की घाटी की यात्रा की जा सकेगी। इसके साथ ही पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इकोलॉजी सेंसिटिव जोन होने के कारण एक समय में पर्यटकों के जाने की संख्या भी निर्धारित की जाएगी।

बता दें कि इस घाटी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। इसके साथ ही भारी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
 

Nitika