लोकसभा चुनावों के चलते उत्तराखंड पहुंचते ही फ्लाइंग टीम ने की राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की चैकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 11:23 AM (IST)

चमोलीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान चमोली पहुंचते ही फ्लाइंग टीम के द्वारा गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई।

जानकारी के अनुसार, राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से उतरते ही जैसे ही जनसभा को संबोधित करने निकले। इसी बीच चुनाव आयोग के निर्देशनुसार प्रशासन के द्वारा गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की चैकिंग शुरू कर दी गई। चैकिंग के दौरान प्रशासन के हाथ ना तो पैसे लगे और ना ही प्रचार-प्रसार की कोई सामग्री, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो। हेलीकॉप्टर के अंदर केवल खाने पीने का सामान ही पाया गया।

वहीं हेलीकॉप्टर की तलाशी के दौरान प्रशासन के द्वारा इसकी वीडियोग्राफी भी की गई। बता दें कि निर्वाचन आयोग के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि चुनावों में आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने प्रचार के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने के भी निर्देश दिए हैं।

 

Nitika