चावल घोटालाः खाद्य नियंत्रक ने दी चावल खाद्यानों के कार्यकारियों को चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 10:37 AM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): चावल घोटाले के बाद अब विभागीय अधिकारी फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल द्वारा खराब चावल न उठाने पर चावल खाद्यानों के कार्यकारियों को चावल नीलाम करने की चेतावनी दी है।

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक के राइस मिलों को 31 अक्टूबर तक सरकारी गोदाम से खराब चावल हटाने की चेतावनी के बाद भी 10 हजार कुंतल खराब चावल अब भी नैनीताल के कंलुवागांजा गोदाम में रखा हुआ है। कुमाऊं क्षेत्र के सभी गोदामों के प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि राइस मिलों द्वारा इस वर्ष के फसल क्रय के दौरान मानक से विपरीत चावल थोड़ी भी मात्रा में पाया गया तो सीधे गोदाम इंचार्जों व राइस मिलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

आपको बता दें कि इस चावल घोटाले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर पीसीएस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद प्रदेश के लाल फीता शाही अधिकारियो में हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने ईमानदार और सीनियर पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल को चावल घोटाले बाजों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी सौंपी।