उत्तराखंड में स्वरोजगार योजनाओं के लिए अब घर बैठे कर सकेंगे आवेदनः पर्यटन विभाग

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 01:04 PM (IST)

देहरादूनः वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर जुटाने पर ध्यान दे रही है। सरकार ने याेजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और होमस्टे योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी है।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को बताया कि आॅनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था लागू होने से पारदर्शिता बढ़ेगी और समय की बचत होगी साथ ही प्रभावी रूप से योजना की निगरानी भी की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इन दोनों स्वरोजगर योजनाओं के रजिस्टेशन अब ऑनलाइन किए जाएंगे।

सचिव ने बताया कि जो भी उत्तराखण्डवासी इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे Http:// vcsgscheme.uk.gov.in पर अपना रजिस्टेशन ऑनलाईन कर सकते हैं। ऐसा होने पर दोनों योजनाओं के अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static