PM मोदी के नेतृत्व में पहली बार पर्वतीय राज्यों के विकास पर दिया गया ध्यान: राज्यमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 03:54 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली में प्रतिभाग करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डाॅ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया गया। साथ ही पर्वतीय राज्यों पर विशेषकर पहली बार ध्यान दिया गया।

डाॅ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण को काफी नियंत्रित किया गया। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार ने अच्छा काम किया। यहां सरकार, प्रशासन एवं सिविल सोसायटी में समन्वय से बेहतरीन काम किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन कोविड-19 के 1500 परीक्षण किए जा रहे हैं।

सिंह ने कहा किराज्य में तैयारियों में कोई खामी नहीं है। वर्ष 2017 में जहां प्रदेश में मात्र तीन जनपदों में आईसीयू स्थापित थे वहीं अब राज्य के सभी जनपदों में आईसीयू की स्थापना पूर्ण हो चुकी है। गरीबों और किसानों को अनेक प्रकार से राहत पहुंचाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static