एक बार फिर धूं-धूं कर जल रहे उत्तरकाशी के जंगल, विजिबिलिटी कम होने पर यात्री परेशान

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 05:05 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हल्की बारिश के बाद अभी पहले से जंगलों में लगी आग शांत नहीं हुई थी कि एक बार फिर जंगल धूं-धूं कर जलने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं वन विभाग के पास भी आग को बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है।

जानकारी के अनुसार, जंगलों में आग लगने के कारण लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है। इसके साथ ही देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को भी जंगलोंं में लगी आग का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर धुएं के गुब्बार के कारण विजिबिलिटी में भी कमी आ रही है।

वहीं उत्तरकाशी जिले में पहाड़ी क्षेत्र और कम संसाधन होने के कारण वन विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि आज के समय में भी वन विभाग के द्वारा आग को पेड़ों की टहनियों के साथ बुझाया जा रहा है।

 

Nitika