अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 वाहन किए सीज

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 12:39 PM (IST)

हरिद्वारः हरिद्वार में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां वन विभाग ने चेकिंग अभियान के तहत अवैध खनन से भरे 15 वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिया है।

हरिद्वार वन विभाग के एसडीओ पीसी शर्मा ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि देहरादून, ऋषिकेश और विकासनगर की तरफ से भारी मात्रा में अवैध खनन से भरे वाहन गुजर रहे हैं। जिसके चलते श्यामपुर रेंज की अंजनी चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चलाया गया और अवैध खनन से भरे वाहनों को पकड़ लिया।

उन्होंने कहा है कि यदि इस मामले में वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Deepika Rajput