गुलदार के आतंक से लोग परेशान, वन विभाग ने प्रशासन से की ड्रोन कैमरों की मांग

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 06:50 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार के हमले में कई बच्चों को जान तक गवानी पड़ी है। इसके साथ ही कई लोगों को गुलदार ने घायल भी किया है। गुलदारों की लगातार घटनाओं को देखते हुए वन विभाग सतर्क दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर के गांव धांगड़ में भी गुलदार का आतंक लगातार जारी है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। हांलाकि वन विभाग ने 7 स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं। वन विभाग की टीम भी लगातार गश्त कर रही है। वन विभाग अब हाईटेक ड्रोन कैमरे से गुलदारों पर नजर रख जनता को सुरक्षित करने की पहल करने जा रहा है। इसके लिए वन विभाग ने शासन से 2 ड्रोन कैमरों की मांग की है।

बता दें कि वन विभाग को प्रशासन से कैमरे प्राप्त होते ही गुलदारों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इससे इलाके में अधिक गुलदार दिखेंगे और पिंजरा लगवाकर ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पकड़ा जाएगा।

Nitika