उत्तराखंडः जंगलों में आग का तांडव, वन विभाग ने फायर वाचरों की संख्या में की बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 05:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से आग तेजी से बढ़ती ही जा रही है। जंगलों की आग ने एक बार फिर से तांडव मचाना शुरू कर दिया है। इससे हजारों हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है। 

जानकारी के अनुसार, जंगलों में आग लगने के कारण सबसे अधिक नुकसान जंगलों में रहने वाले जानवरों और पक्षियों को हो रहा है। जंगलों में आग लगने के कारण जानवर और पक्षियों के घर भी नष्ट हो रहे हैं। चीड़ के जंगलों में आग को बुझाने में मुश्किल हो रही है। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के पास आग लगने से ग्रामीणों में दहशत और भय का माहौल बन गया है। नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत आदि जिलों के जंगलों में आग धधक रही है। आग लगने के कारण लोगों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आदेश के बाद वन विभाग ने फायर वाचरों की संख्या बढ़ा दी है। अब जिला प्रशासन के साथ-साथ फायर विभाग भी आग बुझाने में वन विभाग की सहायता में जुट गया है। वहीं जंगलों में लगी आग से पहाड़ में तापमान भी बढ़ गया है। जहरीले धुएं से अस्पतालों में  मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।  

 

Nitika