अल्मोड़ाः वन रेंजर और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में हुई मौत, गंभीर रूप से घायल ITBP का जवान

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 06:28 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज में कीमोथेरेपी करवाने आ रहे अल्मोड़ा के वन रेंजर और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके साथ ही कार सवार आईटीबीपी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, हादसा अल्मोड़ा जिले का है, जहां पर कैंसर से जूझ रहे अल्मोड़ा के वन रेंजर और उनकी पत्नी भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज में कीमोथेरेपी करवाने जा रही थी। इसी बीच ट्रक ने अचानक साइड बदल ली और तेजी से आ रही रेंजर की कार ट्रक के पीछे घुस गई। इस हादसे में रेंजर और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार में लिफ्ट लेने वाले रेंजर के परिचित हरियाणा निवासी आईटीबीपी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घायल आईटीबीपी के जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static