पूर्व मुख्यमंत्री ने किया केंद्र सरकार पर वार, कहा- नोटबंदी से कालेधन को किया गया सफेद

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 02:05 PM (IST)

रानीखेत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर धावा बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि नोटबंदी का उद्देश्य कालाधन बाहर निकालना था, लेकिन इसके स्थान पर रिश्वत लेकर कालेधन को सफेद किया गया। 

नोटबंदी के पीछे बहुत बड़ी साजिश रची गई है। रिजर्व बैंक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सारे पुराने नोटों को बदल लिया गया है। रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के किसी जज से पूरी प्रक्रिया की जांच करवाई जानी चाहिए। 

राज्य सरकार पर बोला हमला 
रावत ने राज्य सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि नई योजनाएं बनाने के स्थान पर कांग्रेस द्वारा बनाई गई योजनाओं को भी बंद किया जा रहा है। गरीबों के हित के स्थान पर उनके विरोध में नीतियां बनाई जा रही है।