पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर बोला हमला

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 06:54 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने देहरादून के एक और ट्रांसपोर्टर बलवंत भट्ट की आत्महत्या को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। 

हरीश रावत ने केंद्रीय बजट को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी ने राज्यवासियों को धोखा दिया है। बजट में उत्तराखंड के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दो हजार करोड़ की कमी कर दी गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का बजट भी नहीं बढ़ाया है। ग्रामीण पेयजल मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बजट में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।