उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत बोले- किसानों की मांगे अविलंब पूरी होनी चाहिए

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 05:49 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते कहा कि उनकी मांगे अविलंब पूरी होनी चाहिए। रावत आज कस्बा छुटमलपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों को भरोसे में लिए बगैर 3 कानून बना दिए। उनके विरोध में दो माह से अधिक समय से किसान दिल्ली में डेरा जमाए हुए है। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों का दमन कर करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान अनेक किसानों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने किसानों के प्रतिहमदर्दी दिखाते हुए मृतक किसान के आश्रितों को पांच-पांच लाख रूपए की सहायता प्रदान की और उनके परिवार केे एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी धोषणा की है। 

Tamanna Bhardwaj