विधि-विधान के साथ बंद हुए चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट, गोपेश्वर के लिए रवाना हुई डोली

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 02:53 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज सुबह 7 बजे पूरे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही चारों धाम के कपाट बंद होने की तिथि भी निश्चित हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली को लेकर श्रद्धालु गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद अब शीतकाल में 6 महीनों तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना गोपीनाथ मंदिर में ही संपन्न होगी। वहीं द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 21 नवंबर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को बंद होंगे। 

जानिए चारों धाम के कपाट बंद होने की तिथि 
बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शाम 5 बजकर 13 मिनट और केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर 29 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली के अगले दिन 28 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर और यमुनोत्री धाम के कपाट 29 अक्तूबर को भैयादूज के दिन बंद किए जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने का समय अभी तय नहीं किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static