चारधाम बस और रेलवे स्टेशन में निशुल्क पंजीकरण एवं कोविड जांच शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 04:46 PM (IST)

 

देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड स्थित चारधाम यात्रा के ऋषिकेश स्थित बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार के बस में मंगलवार से तीर्थयात्रियों की नि:शुल्क कोविड जांच और चारधाम की यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त, गढ़वाल रविनाथ रमन ने हाल ही मैं निरीक्षण के दौरान इसके लिए निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में ऋषिकेश में निशुल्क आरटी-पीसीआर कोविड जांच केंद्र आज से शुरू हो गया। साथ ही, बस टर्मिनल पर हेल्प डेस्क शुरू किए गए हैं, जहां से चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को लगातार सहायता और मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

डॉ. गौड़ ने बताया कि चारधाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कोविड जांच केंद्र पर सेंपल लेने के 24 घंटे बाद रिपोर्ट यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। सेंपलों की टेस्टिंग एम्स ऋषिकेश में की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static