केदारनाथ एवं बद्रीनाथ में ताजा बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में आसमान में छाए रहे बादल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 03:34 PM (IST)

 

देहरादूनः बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई, जिससे निचले क्षेत्रों में ठंड और बढ़ गयी। वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में दिन में ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रहे। देहरादून में भी ठंड का प्रकोप रहा, जहां सूर्य दोपहर के समय महज कुछ देर के लिए निकला।

आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यहां बताया कि बदरीनाथ में बर्फबारी रुक- रुक कर होती रही, जबकि केदारनाथ में सुबह में हल्का हिमपात हुआ। देहरादून समेत मैदानी इलाकों के ज्यादातर शहरों में आसमान में बादल छाए रहे। इन जगहों पर सर्दी से बचने के लिए शाम में लोगों ने अलाव जलाए।

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि मुक्तेश्वर राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा। वहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस, देहरादून में 6.1 डिग्री सेल्सियस और पंतनगर में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Content Writer

Nitika