1 जून से दून स्टेशन पर होगा 2 ट्रेनों का संचालन, आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 12:43 PM (IST)

 

देहरादूनः लॉकडाउन के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1 जून से 200 रेलगाड़ियां पटरी पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी। वहीं दून रेलवे स्टेशन से 2 ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

रेल मंत्रालय ने 1 जून से 200 गाड़ियों को चलाने की मंजूरी दे दी है। इसको लेकर रेल विभाग के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें दून रेलवे स्टेशन से भी 2 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वह ट्रेनें हैंः-
- देहरादून से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस
- देहरादून से काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस

वहीं इन रेलगाड़ियों के परिचालन और इनसे नियम भी जारी किए जा चुके हैं। इन ट्रेनों का रिजर्वेशन 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा, हालांकि अभी ट्रेन का ऑनलाइन बुकिंग ही हो सकेगी। रेल मंत्रालय की ओर से साफ किया गया है कि रेलवे स्टेशनों पर कोई भी काउंटर नहीं खुले होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static