आज से नैनीताल के ग्रामीण इलाकों में भी लागू रहेगा कर्फ्यू

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 04:53 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों के आगामी एक मई से ग्रामीण इलाकों में भी कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू अब शाम सात बजे के बजाय तीन बजे से लागू रहेगा।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों पनियाली, बजूनिया हल्दू, नंदपुर, रामणी आनसिंह, कमलुवागांजा, रामणी छोटी, गुलजारपुर, देवलचैड़ बंदोबस्ती, फूलचैड़, देवलचैड़ खाम, करायल चतुर सिंह, जोलाशाल उर्फ करायल, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी, उदलालपुर, गोविन्दपुर, गरवाल, लालपुर नायक, बैड़ापोखरा, किशनपुर, घुड़दौड़ा, धौलाखेड़ा, हरिपुर पूर्णानंद, हरिपुर तुलाराम, गुजरोड़ा तथा चोरगलिया मुख्य बाजार में कर्फ्यू एक मई से तीन बजे से प्रभावी रहेगा।

इसी प्रकार रामनगर तहसील के पीरूमदारा व लालकुआं के नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा बंगाली कालोनी, बजरी कंपनी, हाथी खाना, नगीना, कालोनी, घोड़ानाला, बिन्दुखत्ता, बहड़ी मोहल्ला, तिवारी नगर, लालकुआं, कार रोड बिन्दुखत्ता, हल्दूचैड़, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू में कर्फ्यू लगाया गया है। इसी प्रकार जनपद के पर्वतीय क्षेत्र के नैनीताल, भवाली, भीमताल, कालाढूंगी के नगर पंचायत क्षेत्र में, कौश्यांकुटौली के गरमपानी-खैरना, मुख्य बाजार में कर्फ्यू आगामी एक मई से निर्धारित मानकों के साथ लागू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में बाजार दो बजे तक ही खुला रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

Content Writer

Diksha kanojia