पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा भारी जनसैलाब

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 03:46 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट पंचतत्च में विलीन हो गए हैं। शहीद का हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट पर सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। 

हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार 
जानकारी के अनुसार, शहीद मेजर के पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह उनके आवास स्थान नेहरू कॉलोनी में लाया गया। इस दौरान शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके साथ ही लोगों ने शहीद चित्रेश अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद सेना के वाहन में शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई। 

भाई ने शहीद मेजर को दी मुखाग्नि 
वहीं शहीद का पार्थिव शरीर हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पहुंचा, जहां पर अंतिम संस्कार से पहले उनके भाई को शहीद की वर्दी और तिरंगा सौंपा गया। शहीद को उनके चाचा के बेटे हर्षित बिष्ट के द्वारा मुखाग्नि दी गई। 

राजौरी ब्लास्ट में हुए थे शहीद
बता दें कि मेजर चित्रेश बिष्ट शनिवार को पुलवामा के राजौरी आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया, जहां से पार्थिव शरीर को मिलिट्री अस्पताल में रखा गया।

Nitika