प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर मचा घमासान, प्रीतम सिंह ने धामी को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 02:12 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि धामी की तरह उनके साथ भी ऐसा ही हुआ तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते।

प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस सूची जो पार्टी हाईकमान की बेहद गोपनीय फाइलों में सेंधमारी का दावा करते हुए कहा कि यह किसी का षडयंत्र है। सिंह के अनुसार, पार्टी प्रभारी ने हरीश धामी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 16वें नंबर पर जगह दी थी, लेकिन यह बेहद गंभीर विषय है कि उनको प्रदेश सचिव के लिए सबसे आखिरी नंबर पर सूची में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि अब यह देखना होगा कि यह षडयंत्र किसने किया है। वह पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी से भी इस मामले पर बात करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे चुके हैं और पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं। ऐसे में हरीश धामी का गुस्से को जायज बताया। सिंह ने कहा कि यदि उनके साथ ऐसा होता तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static