गैरसैंण विधानसभा सत्रः विपक्ष हंगामे को तैयार, सत्तापक्ष ने भी कसी कमर

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 06:59 PM (IST)

देहरादून: विधानसभा सत्र गैरसैंण में 7 दिसम्बर से शुरु होने जा रहा है। इस बार के सत्र को लेकर राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। सरकार ने विपक्ष के खिलाफ जाते हुए शीतकालीन सत्र का आयोजन किया है। 

इस शीतकालीन सत्र में हंगामा करने के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश राज्य में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधने को तैयार है।

गैरसैंण में शीतकालीन सत्र का आयोजन कर सत्तापक्ष ने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। अधिकारियों का कहना है कि इस सत्र को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सत्र को प्रत्येक दृष्टिकोण से सफल बनाया जाएगा।