गैरसैंण को विकसित कर जल्द बनाया जाएगा राजधानीः त्रिवेंद्र रावत

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 03:10 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के गैरसैंण में शीतकालीन सत्र 2 दिनों तक चला। इस सत्र में सरकार द्वारा 12 विधेयक पास किए गए। गैरसैंण को राजधानी बनाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस मांग को पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैंण में सत्र का आयोजन करने के निर्णय की सबके द्वारा प्रशंसा की गई है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को अभी थोड़ा और विकसित करने की आवश्यकता है। इसके लिए 10 करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है।

सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। आगे भी सरकार राज्य को विकसित करने में अग्रसर रहेगी। सत्र में पारित हुआ ट्रांसफर बिल राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।