रामनगर के गर्जिया धाम में आज कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान पर्व स्थगित

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 11:16 AM (IST)

 

नैनीतालः वैश्विक महामारी कोरोना के बीच रामनगर के गर्जिया धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाला गंगा स्नान पर्व को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी नैनीताल पुलिस की ओर से दी गई है।

नैनीताल पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण गर्जिया देवी मंदिर समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है। मंदिर समिति की ओर से 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गंगा स्नान मेले को स्थगित कर दिया गया है। वहीं मंदिर समिति की ओर से मंदिर को रविवार (29 नवंबर) दोपहर 2 बजे से बंद कर दिया गया है। गर्जिया धाम 30 नवंबर को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। इसलिए गंगा स्नान मेले का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि पुलिस की ओर से सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए गंगा स्नान पर्व के अवसर पर घर पर ही रहें।

Nitika