हरिद्वारः कैबिनेट मंत्री ने गंगा स्वच्छता अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 04:31 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय का गंगा स्वच्छता अभियान दल शनिवार को गंगा सागर के लिए रवाना कर दिया गया। राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जल शक्ति मंत्रालय के दल को नमामी गंगे की तत्वाधान में चंडी घाट से शनिवार को हरी झंडी दिखाकर गंगा सागर के लिए रवाना किया।

जानकारी के अनुसार, इसकी शुरूआत 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी की गई थी। कौशिक ने यहां आई टीम का स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देवप्रयाग से गंगा सागर तक जाने वाली इस टीम ने एक जनजागरण अभियान द्वारा पूरे देश एवं राज्य की जनता को यह बताने का प्रयास किया है कि वह किस प्रकार अपनी गंगा को साफ रख सकते हैं। राज्य सरकार ने गंगा आमंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाना और लोगों को गंगा के प्रति जागरूक करना है।

नमामि गंगे के तहत जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम देव प्रयाग से लेकर राफटिंग के माध्यम से गंगा सागर तक जाएगी। इस टीम के मुख्य सदस्य कमांडर परम वीर सिंह ने कहा कि जल संरक्षण और लोगों को गंगा की स्वच्छता के बारे में बताना तथा लोगों को नदी से जोड़ने का यह अभियान देव प्रयाग से शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ एवं आईआईआर की टीम भी इस मुहिम में शामिल हो रही है। गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के संदेश के साथ यह रैली आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि नमामि गंगे अभियान के बाद लोगों में जागरुकता आई है, जिससे गंगा के आसपास प्लास्टिक फेंकना बंद कर दिया है। इसके साथ ही गंगा जल की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।

इस मौके पर गंगा के लिए लगातार स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रही बींग भागीरथ टीम भी मौजूद रही। बींग भागीरथ के संयोजक शिखर पालिवाल ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मंत्री ने खुद इस मुहिम की शुरुआत की और राफटिंग कर देवप्रयाग से ऋषिकेश तक इस मुहिम में उन्होंने पूरी टीम का साथ दिया। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जागरुक किया जाए। इसके साथ ही यह टीम जगह-जगह रुककर लोगों के बीच जाकर गंगा को स्वच्छ कैसे बनाए इस बारे में बताएगी और स्वच्छता अभियान भी चलाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static