कोविड के कारण मकर संक्रांति पर गंगा घाट रहे सूने, स्नान पर लगाया गया था प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 08:26 PM (IST)

 

देहरादूनः देश भर में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर गंगा स्नान पर लगे प्रतिबंध के कारण मकर संक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा घाट सुनसान नजर आए।
PunjabKesari
मकर संक्रांति पर हर साल लाखों श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाले हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट और ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर केवल पुलिसकर्मी ही नजर आए जो यह सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैद रहे कि प्रतिबंध का उल्लंघन न हो। हरिद्वार के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरिद्वार की सीमा पर गश्त और जांच तेज कर दी गई, जिससे प्रतिबंध की जानकारी न रखने वाले श्रद्धालु भी गंगा स्नान के लिए हर की पौड़ी क्षेत्र में न पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में गगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे कई श्रद्धालुओं को रास्ते से ही वापस कर दिया गया।
PunjabKesari
हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और देहरादून के उनके समकक्ष आर राजेश कुमार ने कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए कुछ दिन पहले ही मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान पर रोक के आदेश जारी कर दिए थे।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static