PM मोदी के लिए गंगोत्री धाम से भेजा गया गंगाजल, कोरोना से लड़ने में करेगा मदद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 11:41 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में सोमवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। वहीं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर की गई। वहीं आज मां गंगा के पवित्र धाम गंगोत्री से पीएम मोदी के लिए गंगाजल भेजा जा रहा है, जो कि कोरोना से लड़ने में सहायक सिद्ध होगा।

गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से सोमवार सुबह गंगोत्री धाम से कलश में गंगाजल भरकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव ने दूसरे पुरोहित को यह गंगाजल दिया। वहीं अब इस गंगाजल को डाक के माध्यम से पीएम मोदी तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा मोक्षदायिनी हैं। यह कोरोना से लड़ने में प्रधानमंत्री की मदद करेगी।

मंदिर के पुरोहितों का मानना है कि पहली पूजा करवाने वाले व्यक्ति के लिए यहां से गंगाजल भेजा जाता है, जिससे उनके साथ मां का आशीर्वाद रहता है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते ऐसा पहली बार होगा जब श्रद्धालुओं की गैर-मौजूदगी में धाम के कपाट खोले गए हैं। साथ ही श्रद्धालु 3 मई तक धाम में दर्शानार्थ नहीं आ सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static