उत्तरकाशीः भारी बारिश के कारण खतरे के निशान पर पहुंचा गंगा-यमुना का जलस्तर

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 06:45 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से राज्य में लगातार मूलसाधार बारिश का दौर जारी है। इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। 

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन होने के कारण गंगोत्री राजमार्ग जगह-जगह से अवरुद्ध और खुलने के सिलसिला जारी है। वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश के कारण यमुनोत्री राजमार्ग ओजरी डाबरकोट के पास पिछले 7 दिनों से बंद है। इसके साथ ही यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों का पैदल मार्ग भी भारी उफान आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। इसी के चलते यमुनोत्री धाम की यात्रा पूर्ण रूप से ठप्प हो गई है। 

वहीं जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बता दें कि भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। इसके कारण जिला प्रशासन के द्वारा नदी के तटवर्ती इलाकों पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static