केदारनाथ और बद्रीनाथ के बाद अब गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि का हुआ ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 12:19 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में स्थित चारों धाम के कपाट शीतकाल के लिए अगले 6 महीनों तक बंद होने जा रहे हैं। विजयादशमी के अवसर पर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के बाद गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय का भी ऐलान हो गया।

जानकारी के अनुसार, गंगोत्री धाम के कपाट 28 अक्टूबर को अन्नकूट और स्वाति नक्षत्र में 11 बजकर 40 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद 11 बजकर 50 मिनट पर मां गंगा की डोली हजारों श्रद्धालुओं के साथ अपने मायके मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं रात्रि विश्राम मार्कण्डेय पूरी में देवी मंदिर में होगा। इसके बाद अगले दिन 29 अक्टूबर को मां गंगा की उत्सव डोली भैया दूज के पर्व पर मुखबा पहुंचेगी, जहां पर मां गंगा अगले 6 महीने तक निवास करेगी।

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के दिन 29 अक्टूबर को 8 बजकर 30 मिनट बंद होंगे। इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को 5 बजकर 17 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।

Nitika