श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरीः 7 मई को दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 12:19 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारों धाम के कपाट खुलने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त नवरात्रि के पहले शुभ अवसर पर तय हो गया है।

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 7 मई को दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि गंगोत्री की डोली शीतकालीन पड़ाव मुखवा से 6 मई को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त पर गंगोत्री के लिए रवाना होगी। इसके बाद डोली रात्रि विश्राम भैरव घाटी में करेगी।

वहीं 7 मई को दोपहर अक्षय तृतीय के अभिजीत मुहूर्त पर दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। बता दें कि यमुनोत्री धाम के कपाट 7 मई को खुलेंगे। इसके साथ ही कपाट खुलने का समय 11 अप्रैल को शुभ मुहूर्त पर तय किया जाएगा।

Nitika