उत्तरकाशीः भारी बारिश के कारण गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध, पहाड़ी के नीचे दबने से जवान की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 11:47 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। मानसून सीजन से पहले ही राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी के चलते जगह-जगह पर गंगा और यमुना घाटी में भारी नुकसान हो रहा है। 
PunjabKesari
प्रशासन राजमार्ग खोलने में जुटी 
जानकारी के अनुसार, तेज बारिश के कारण ज्ञानसू में पांडुली नाले में भारी मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके कारण 2 दर्जन से अधिक दुकानों में भारी मलबा घुस गया है। बारिश और भूस्खलन के कारण गंगोत्री राजमार्ग नालूपानी और सोनगाड बाधित हो गया है। 

तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया 
गंगोत्री और यमनोत्री राजमार्ग के अवरुद्ध हुए हिस्से को खोलने के लिए बीआरओ और प्रशासन की टीम जुट गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने राजमार्ग खोलने तक तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। वहीं यमुनाघाटी के खरादी क्षेत्र के स्याना गांव में एक चट्टानी पहाड़ी के नीचे दबने से छुट्टी पर आए एक आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static