भारी बारिश के कारण गंगोत्री राजमार्ग बंद, पुलिस ने फंसे कांवड़ियों और तीर्थयात्रियों को निकाला

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 03:00 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के कारण गंगोत्री राजमार्ग बंद हो गया है। इसके कारण तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में हर्षिल तिलगाड़ के पास गंगोत्री राजमार्ग पिछले 2 दिनों से बंद है। राजमार्ग बंद होने के कारण गंगोत्री धाम में जाने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण लगभग डेढ़ सौ तीर्थयात्री और कांवड़ी रास्ते में ही फंसे हुए हैं। प्रशासन के द्वारा लगातार सीढ़ी और रस्सियों के सहारे रेस्क्यू करके कांवड़ियों को बाहर निकाला जा रहा है। 
PunjabKesari
बता दें कि जिला प्रशासन और बीआरओ की लापरवाही के कारण 36 घंटे के बाद भी राजमार्ग को यातायात के लिए बहाल नहीं किया गया है। इसके कारण तीर्थयात्रियों और कांवड़ियों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। इसके साथ ही भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी कट गए हैं। वहीं यमुनोत्री राजमार्ग पर ओजरी डाबरकोट के पास आवागमन पूरी तरह से ठप्प है। इसके कारण यमुनोत्री धाम की यात्रा पूर्ण रूप से बंद हो गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static