उत्तरकाशी: 7 दिनों में बना बॉर्डर को जोड़ने वाला गंगोत्री हाईवे वैली ब्रिज, आवाजाही हुई शुरू

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 01:09 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू होने से पहले ही बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने गंगोत्री राजमार्ग पर वैली ब्रिज तैयार कर वाहनों की आवाजाही को शुरू करवा दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, वैली ब्रिज तैयार होने पर जिलाधिकारी आशीष चौहान और बीआरओ के चीफ इंजीनियर शिवालिक ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अस्थाई पुल से वाहनों को रवाना किया गया। बीआरओ ने 7 दिनों में वैली ब्रिज तैयार कर गंगोत्री और बॉर्डर क्षेत्र आवाजाही को सुचारू कर राहत की सांस ली। 

बता दें कि उत्तरकाशी से लेकर गोमुख तक का क्षेत्र ईको सेंसिटिव जॉन में आने के कारण गंगोरी में गंगोत्री राजमार्ग पर बीआरओ गंगोरी में स्थाई पुल का निर्माण नहीं करवा पा रही है। तब 2012 की आपदा के बाद अस्सी गंगा के ऊपर बीआरओ ने वैकल्पिक पुल के रूप में वैली ब्रिज तैयार किया लेकिन 3 महीने में यह वैली ब्रिज 2 बार टूट गया।  
 

Punjab Kesari