केंद्रीय मंत्री से गंगोत्री विधायक ने की मांग- ईको सैंसिटिव जोन में किया जाए आवश्यक संशोधन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 02:08 PM (IST)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्रीय मुद्दों से अवगत करवाया। 

जानकारी के अनुसार, गंगोत्री विधायक ने बताया कि उन्होंने गंगोत्री घाटी को ईको सेंसिटिव से बाहर करने और बंद पड़ी जल विद्युत परियोजना को फिर स् शुरू करने की मांग रखी। बंद पड़ी परियोजनाओं को ईको सेंसिटिव जोन में आवश्यक संशोधन से ही शुरू किया जा सकता है। लोहारी नागपाला विद्युत परियोजना 8 साल से बंद पड़ी है, जबकि उसका 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। गोपाल रावत ने इस संबंध में मंत्री को एक ज्ञापन दिया, जिसमें ईको सिस्टम से हो रही समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। सड़क सहित अन्य विकास कार्यों पर इसके प्रभाव को बताते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को बंद होने से रोजगार की भी समस्या खड़ी हो सकती है।

इस पर केंद्रीय मंत्री ने काह कि अॉल वैदर रोड में ईको सेंसिटिव की अड़चन और बंद पड़ी विद्युत परियोजनाओं को शुरू करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static