ग्रामीणों का 60 साल का इंतजार हुआ खत्म, गंगोत्री विधायक ने किया 10 किमी. लंबी सड़क का उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 01:36 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी है। 60 सालों से सड़क का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को गंगोत्री विधायक के द्वारा सड़क की सौगात दी गई।

जानकारी के अनुसार, गंगोत्री विधायक ने जेसीबी की मौजूदगी में भूमि पूजन कर सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में हर गांव को सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि जामक-कामर 10 किमी. लंबी सड़क है, जिसका निर्माण पीएमजीएसवाई के द्वारा 6 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।

वहीं विधायक ने दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में विधानसभा के विकास के लिए हर संभव विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। बता दें कि जामक के कामर के बीच पिछले लंबे से सड़क की मांग की जा रही थी।

Nitika