उत्तरकाशीः गंगोत्री विधायक ने रिवर फ्रन्ट पार्क का किया लोकार्पण, कहा- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 02:33 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस योजना के अन्तर्गत जोशियाड़ा बैराज झील के किनारे बने रिवर फ्रंट पार्क का लोकार्पण किया। 
PunjabKesari
गंगोत्री विधायक ने कहा कि इस पार्क के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जिले के मास्टर प्लान का ब्लू प्रिंट दिखाते हुए इसे पर्यटन के तौर पर विकसित करने की भी बात कही। गोपाल सिंह रावत ने कहा कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के साथ ही उत्तरकाशी जिले में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
PunjabKesari
वहीं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि इस पार्क के पास पालिका के द्वारा 10 लाख रुपए की लागत से एक अन्य पार्क का भी निर्माण करवाया गया है। डीएम ने बताया कि इस पार्क में जल्द ही अमर शहीद श्रीदेव सुमन की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिले में एक छोटा चिड़ियाघर बनाने की भी योजना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static