उत्तराखंड सरकार का फैसला- गैरसैंण को घोषित किया गया राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी
punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 03:06 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में राज्य सरकार के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने आज चमोली जिले में स्थित गैरसैंण के भराड़ीसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में घोषित कर दिया गया है। वहीं इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा इस संबंध में स्वीकृति दिए जाने के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी जानकारी अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना में कहा गया कि राज्यपाल द्वारा गैरसैंण को उत्तराखंड राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने की सहर्ष अनुमति प्रदान करते हैं।
वहीं इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस साल 4 मार्च को बजट सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी।