गैरसैंण में विधानसभा सत्र हुआ आरम्भ, CM ने विधायकों को किया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 05:11 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आरम्भ हो चुका है। सत्र शुरु होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधिवत हवन पूजन किया।

इस मौके पर स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा सभी विधायकों को शॉल ओढ़ाकर तथा टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। 

विधानसभा सत्र में सदन की कार्रवाई शुरु होने से पहले कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए बवाल किया। अध्यक्ष ने कांग्रेस को विश्वास दिलाया कि वह उन्हें चर्चा का मौका देगी। इसके साथ-साथ आन्दोलनकारियों ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।