पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रशासन ने 15 दिन पहले खोले गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 12:55 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट प्रशासन के द्वारा खोल दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिला प्रशासन और वन विभाग ने गंगोत्री नेशनल पार्क सहित सभी ट्रैक रूटों पर ट्रैकिंग और माउंटेनियरिंग गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी केवल पंजीकृत एजेंसियों के साथ जाने वाले पर्यटक ही पार्क में जा सकेंगे, जबकि अन्य पर्यटक 15 अप्रैल से पार्क का दीदार कर सकेंगे।

वहीं जिले की माउंटेनियरिंग और ट्रैकिंग एसोसिएशन के द्वारा पिछले लंबो समय से ट्रैकिंग सीजन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने इस बार गंगोत्री नेशनल पार्क सहित अन्य हिमालयी ट्रैक रूटों को तय समय से 15 दिन पहले खोलने की अनुमति दे दी है।

इस पर माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रसासन और वन विभाग की सराहना कर आभार प्रकट किया है। बता दें कि इस बार 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक ट्रैकिंग और माउंटेनियरिंग अभियानों को संचालित किया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static