गहतोड़ी को नियुक्त किया गया वन विकास निगम का अध्यक्ष, धामी के लिए छोड़ी थी चंपावत सीट

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 10:48 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए विधानसभा की अपनी सीट खाली करने वाले कैलाश चंद्र गहतोड़ी को उत्तराखंड वन विकास निगम (यूएफडीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

सचिव (वन) नितेश झा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि चंपावत के पूर्व विधायक को मंत्री का दर्जा भी दिया गया है। गहतोड़ी ने अप्रैल में चंपावत सीट से इस्तीफा दे दिया था ताकि धामी के सीट से चुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त हो सके। फरवरी में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में खटीमा से हारने वाले धामी ने तीन जून को चंपावत उपचुनाव में 55,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की थी।

यूएफडीसी के अध्यक्ष के रूप में गहतोड़ी की नियुक्ति को यहां के राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के प्रति उनकी निष्ठा के पुरस्कार के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static