पौड़ीः तेंदुए के हमले से घायल बालिका को दिल्ली के अस्पताल में करवाया गया भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 10:37 AM (IST)

 

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हाल ही में अपने छोटे भाई को तेंदुए के हमले से बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल बालिका को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई तल्ली गांव की रहने वाली 11 वर्षीया राखी 4 अक्टूबर को अपने 4 वर्षीय भाई राघव को तेंदुए से बचाने के लिए उससे भिड़ गई और संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हो गई। राखी की मौसी मधु देवी ने बताया कि राखी का परिवार उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां अधिकारियों ने उसे कथित रूप से भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद परिवार ने राज्य के पर्यटन मंत्री और स्थानीय सांसद सतपाल महाराज से संपर्क किया, जिनके हस्तक्षेप से उसे 7 अक्टूबर को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं सतपाल महाराज के विशेष कार्य अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि मंत्री ने राखी के उपचार के लिए 1 लाख रुपये की सहायता भी दी है। इस बीच, पौड़ी के जिलाधिकारी डीएस गरब्याल ने कहा कि राखी का नाम बहादुरी पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static