खुशखबरीः 2 साल से बंद पड़ी कावड़ यात्रा इस साल फिर होगी शुरू , तैयारियों में जुटा प्रशासन

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 05:30 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में इस साल कावड़ यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ शुरू होगी, जो कि कोरोना काल के दौरान पिछले कुछ वर्षों से बंद थी। हरिद्वार जिला प्रशासन कावड़ यात्रा को भव्य रूप से मनाने की तैयारी में जुट गया है। पुलिस विभाग भी जल्द ही तैयारियां शुरू करने जा रही है। वहीं इस साल जिस तरह से चारधाम यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, उसे लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल कावड़ यात्रा में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगेगी। 

कावड़ यात्रा को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ उत्तराखंड पुलिस की ओर से एक कोआर्डिनेशन बैठक की जाएगी। इसमें आगामी कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस अपना रोडमैप साझा करेगी, ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी यात्री और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही सभी राज्य आपस में तालमेल बनाकर कावड़ यात्रा को सफल बनाने की कोशिश करेंगे।
 

Content Writer

Nitika