गायब संत गोपाल दास की मां और भाई ने सरकार पर लगाए आरोप, अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 02:55 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में गंगा की रक्षा के लिए अनशन पर बैठे संत गोपालदास 6 दिसंबर से दून अस्पताल से गायब है। उनका आज तक भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसी के चलते संत गोपालदास की मां और उनके भाई ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, संत गोपालदास की मां शकुन्तला और उनके भाई नितिन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने संत गोपालदास को गायब करवाया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि संत गोपालदास की जल्द से जल्द तलाश की जाए। इसके साथ ही संत गोपालदास की मां और भाई ने आज से त्रिवेणी घाट पर अनशन पर बैठने की चेतावनी जारी की है।

वहीं मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने संत गोपालदास को रहस्यमय तरीके से गायब करवाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि अगर संत गोपालदास की तबीयत खराब थी तो उन्हें दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज करके दून कैसे लाया गया।
 

Nitika