उत्तराखंड सरकार ने अस्पतालों से कहा- 24 घंटे पहले दी जाए ऑक्सीजन मांग की सूचना

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 12:47 PM (IST)

 

देहरादून/हरिद्वारः उत्तराखंड के रूड़की शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से एक महिला सहित 5 कोरोना मरीजों की मौत के बाद राज्य सरकार ने अस्पतालों को ऑक्सीजन मांग की सूचना 24 घंटे पहले प्रशासन को देने को कहा ताकि समय से आपूर्ति की जा सके।

संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि बड़े अस्पतालों को कहा गया है कि वे अपनी ऑक्सीजन संबंधित मांग की सूचना 24 घंटे पहले प्रशासन को दे दें ताकि समय से उसकी आपूर्ति की जा सके। हरिद्वार जिले के रूड़की के विनय विशाल अस्पताल में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को कथित तौर पर ऑक्सीजन समाप्त हो गई और करीब आधा घंटे बाद ही उसे सुचारू किया जा सका लेकिन इस बीच 5 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से एक वेंटीलेटर सपोर्ट पर था।

वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मामला संज्ञान में आने पर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। नेगी ने बताया कि जिलाधिकारियों को अस्पतालों में प्रयोग की जा रही ऑक्सीजन का ऑडिट करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
 

Content Writer

Nitika