निकाय चुनाव को लेकर सरकार तैयार, दो दिन में जारी हो सकती है अधिसूचना

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 05:04 PM (IST)

देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट के दखल के बाद राज्य में निकाय चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। नगर निकाय का कार्यकाल 5 महीने पहले ही खत्म हो गया था, लेकिन कभी परिसीमन तो कभी राजनीतिक खींचतान के चलते चुनाव को टाला जा रहा था। वहीं हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सरकार चुनाव कराने के लिए तैयार हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो दिन में अधिसूचना जारी हो सकती है। 

चुनावों में देरी एक सोची समझी साजिशः कांग्रेस   
बीजेपी सरकार ने तर्क देते हुए कहा कि वह पहले ही चुनावों के पक्ष में थी, लेकिन मामला हाईकोर्ट में जाने से देरी हो गई। वहीं बीजेपी सरकार के इस रूख की कांग्रेस ने जमकर आलोचना की। कांग्रेस ने कहा है कि चुनावों में देरी एक सोची समझी साजिश थी। बता दें कि, राज्य में बीजेपी सरकार के बनने के बाद से नगर निकाय चुनाव सरकार के लिए एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा बना रहा है।

PunjabKesari

कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है सरकारः सीएम 
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि सरकार कभी भी चुनावों को टालने के पक्ष में नहीं थी। कोर्ट के निर्णय का परीक्षण कर जल्द ही राज्य में चुनाव कराए जाएंगे क्योंकि सरकार हमेशा हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है।

आम लोगों ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत
हाईकोर्ट के निर्देश का आम लोगों ने स्वागत किया है। लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि 15 नवंबर तक नगर निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static