मौसम विभाग ने दी आंधी-तूफान की चेतावनी, सरकार ने सचिवालय में बनाया आपदा प्रबंधन केंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 06:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग के द्वारा आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसी के चलते राज्य सरकार भी सतर्क दिखाई दे रही है। 

13 जिलों में बनाई गई आपदा प्रबंधन की टीम 
शहरी विकास मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि उनके द्वारा सचिवालय में आपदा प्रबंधन का केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही राज्य के 13 जिलों में आपदा प्रबंधन की टीम बनाई गई है। सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इस टीम का मुखिया बनाया गया है। 

राज्य सरकार आपदा को लेकर दिखाई दी सतर्क 
मौसम विभाग के द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य की भौगोलिक स्थिति के देखते हुए सतर्क रहे। बता दें कि 2013 की आपदा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार काफी सतर्क दिखाई दे रही है। प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static