राज्य सरकार ने आज मुहर्रम पर घोषित किया अवकाश, जुलूस के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 02:11 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार ने आज मुहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसी के चलते सभी बैंकों, कोषागारों और उपकोषागारों में छुट्टी रहेगी। वहीं शहर में निकलने वाले मुहर्रम जुलूस के दौरान यातायात भी डायवर्ट रहेगा।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और सभी तरह के संस्थानों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही सभी बैंक और कोषागार भी बंद रहेंगे। वहीं अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अवकाश के कैलेंडर में मुहर्रम पर बैंकों, कोषागारों और उपकोषागारों में अवकाश नहीं था लेकिन राज्य सरकार ने राज्यपाल की स्वीकृति के बाद वहां भी अवकाश की घोषणा की है।

बता दें कि शहर में मंगलवार को निकलने वाले मोहर्रम जुलूस के दौरान कई मार्गों का यातायात डायवर्ट रहेगा। एसपी यातायात प्रकाश चंद आर्य ने जुलूस के दौरान वाहन चालकाें से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का अनुरोध किया है ताकि यातायात प्रभावित न हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static