स्वास्थ्य विभाग के सरकारी कर्मचारी बैठे धरने पर, यू हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनाने की रखी मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 02:30 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में स्वास्थ्य विभाग के सरकारी कर्मचारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। 

जानकारी के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनका भी केंद्र की तरह यू हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनाया जाए। इससे वह राज्य के साथ-साथ देश के किसी भी अस्पताल में जाकर मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। वहीं संघ के जिला पंचम सिंह ने कहा कि वह कई बार अपनी मांगों को लेकर सरकार को कह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसे लेकर उन्होंने बुधवार को डीएन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो कर्मचारियों के द्वारा 13 और 14 जून को राज्यभर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उसके बाद भी अगर मांगं नहीं मानी गई तो 22 जून को सभी कर्मचारी सचिवालय कूच करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static